कल विश्व वानिकी दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ फॉरेस्ट) के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वनों को बचाने का संदेश दिया गया। इसके तहत विद्यार्थियों ने आदरणीय कुलपति श्री शरद पारधी जी को पुराने रद्दी कागजों का सदुपयोग कर हस्त निर्मित डायरी भेंट की तथा आदरणीय प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी ने भारद्वाज भवन के प्रांगण में तरु (वृक्ष) पूजन किया।