चैत्र नवरात्रि पूरे भारतवर्ष में हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है, वहीं शान्तिकुंज और देव संस्कृति विश्वविद्यालय में भी नवरात्रि में विशेष अनुष्ठान आयोजित होते हैं। इसी क्रम में आज नवरात्रि के प्रथम दिन विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में ‘भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान’ के तहत यज्ञ किया गया। इस दौरान शान्तिकुंज व्यस्थापक आदरणीय महेंद्र शर्मा जी, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी, अन्य अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।