Admissions Closed for Session 2025-26

|| स्कॉटलैंड ||
परमपूज्य गुरुदेव के युग निर्माण मिशन ने मत्स्यावतार ले लिया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रह रहे गायत्री परिजनों का इस विस्तार में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी क्रम में दीपयज्ञ के माध्यम से स्कॉटलैंड के गायत्री परिजनों में नवीन ऊर्जा का संचार करने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी उनके मध्य उपस्थित हुए। परिजनों से कुशल भेंट कर उन्हें गुरुसत्ता का आशीष स्मृति चित्र के रूप में प्रदान किया।