प्रतियोगिता संबंधित नियम जानने एवं अपनी प्रविष्टि ( एंट्री ) जमा करने हेतु कृपया प्रतियोगिता के निर्धारित आइकन को क्लिक करें

देव संस्कृति अवार्ड्स

देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रतियोगिता श्रृंखला के अंतर्गत देव संस्कृति अवॉर्ड्स विभिन्न आयु वर्ग के आत्मीय परिजनों में निहित मौलिक प्रतिभा को परिष्कृत रूप में विविध रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से जन सामान्य के सम्मुख लाकर विचार क्रांति एवं सामाजिक सर्वकारों से जुड़ें सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनने का प्रयास है।

Dev Sanskriti Awards, under the Dev Sanskriti Vishwavidyalaya competition series is a way of providing inspiration for positive change by expressing the original talents inherent of different age groups of the soulful families of All World Gayatri Pariwar, to the general public through various creative expressions in a refined form.

General Rules
  1. The competition is open for all.
  2. No entry fee is required.
  3. By submitting to the Competition, the entrant agrees to abide by all Contest rules.
  4. The date of commencement of the competitions will be 31st May 2022.
  5. The Competition is divided into four age groups:
  6. Category A: 15 to 20 years age group
  7. Category B: 21 to 30 years age group
  8. All entries must be submitted here. Entries submitted through any other medium/mode would not be considered for evaluation.
  9. Participants are required to fill the Submission Form which includes details such as name, photo, complete postal address, email ID, phone number (mobile), name of the College/University, and ID proof.
  10. Participants must share their contact details in the specified form while submitting the entry.
  11. The submissions shall be done latest by 5 PM IST, 15 June 2022.
  12. A participant is encouraged to participate in as many competitions as he/she can.
  13. A participant can send only one entry per competition. In case it is found that any participant has submitted more than one entry, all the entries will be considered as invalid for the said participant.
  14. Dev Sanskriti Vishwavidyalaya reserves the right to cancel or amend all or any part of the Competitions and/ or the Rules and Regulations/ Technical Parameters/ Evaluation Criteria.
  15. Any matter or any issue related to these competitions would be decided by the jury, which will be final and binding.
  16. At any stage of evaluation, if an entry is found to violate the guidelines, the entry, without giving any intimation shall not be considered for evaluation.

1- यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है।

3- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी को सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

4- प्रतियोगिताओं के प्रारंभ होने की तिथि 31 मई 2022 है।

5- प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु निम्न आयु वर्ग में बांटा गया है:

– वर्ग अ: 15 से 20 वर्ष आयु वर्ष

– वर्ग ब: 21 से 30 वर्ष आयु वर्ष

6- सभी प्रविष्टियां (www.dsvv.ac.in/devsanskritiawards) पर सबमिट की जानी चाहिए। किसी अन्य माध्यम/मोड के माध्यम से जमा की गई प्रविष्टियों पर मूल्यांकन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

7- प्रतिभागियों को सबमिशन फॉर्म भरना आवश्यक होगा। जिसमें नाम, फोटो, पूरा डाक पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर (मोबाइल), कॉलेज का नाम और आईडी प्रूफ जैसे विवरण शामिल हैं।

8- प्रविष्टि जमा करते समय प्रतिभागी अपने संपर्क सूत्र निर्दिष्ट फॉर्म में अवश्य साझा करें।

9- प्रतियोगिता में सभी प्रविष्टियों का सबमिशन फॉर्म 15 जून 2022, शाम 05:00 बजे (भारती समयानुसार) तक की जा सकती है।

10- एक प्रतिभागी अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है।

11- एक प्रतिभागी केवल एक प्रविष्टि भेज सकता है। यदि यह पाया जाता है कि किसी प्रतिभागी ने एक से अधिक प्रविष्टियाँ प्रस्तुत की हैं, तो उक्त प्रतिभागी के लिए सभी प्रविष्टियाँ अमान्य मानी जाएँगी।

12- देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पास प्रतियोगिताओं और/या नियमों और विनियमों/तकनीकी मापदंडों/मूल्यांकन मानदंड के सभी या किसी भी हिस्से को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है।

13- इन प्रतियोगिताओं से संबंधित किसी भी मुद्दे का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जो सर्वमान्य होगा।

14- मूल्यांकन के किसी भी चरण में यदि कोई प्रविष्टि प्रतियोगिताओं के दिशा निर्देशों का अनुपालन ना करती हुई पाई जाती है तो उस प्रविष्टि को बिना किसी पूर्व सूचना के मूल्यांकन करना संभव नहीं हो पायेगा।

प्रतियोगिता संबंधी जिज्ञासाओं हेतु संपर्क करें : devsanskritiawards@dsvv.ac.in

Dev Sanskriti Awards (June 2022) Results

स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन और सभ्य समाज बनाएंगे। स्वर्ण जयंती वर्ष पर योग घर - घर पहुंचाएंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम

श्लोक/सूत्र उच्चारण प्रतियोगिता - आयु वर्ग  15-20

निबंध प्रतियोगिता आयु वर्ग  21-30

स्वरचित कविता प्रतियोगिता

स्लोगन प्रतियोगिता आयु वर्ग  21-30

योगासन प्रतियोगिता आयु वर्ग  08-15

योगासन प्रतियोगिता आयु वर्ग  16-20

योगासन प्रतियोगिता आयु वर्ग  21-30

Dev Sanskriti Awards (May 2022) Results

Group 1 (Age: 06-10) चित्रकला

Group 2 (Age: 11-18) चित्रकला

Group 2 (Age: 11-18) भाषण

Group 3 (Age: 19-35) चित्रकला

Group 3 (Age: 19-35) निबंध

Group 3 (Age: 19-35) स्वरचित कविता लेखन

Group 3 (Age: 19-35) भाषण

Group 3 (Age: 19-35) लघुकथा लेखन

Group 3 (Age: 19-35) स्लोगन लेखन

Group 3 (Age: 19-35) शार्ट फिल्म

Group 3 (Age: 19-35) स्क्रिप्ट लेखन

Group 4 (Age: 36 & above) स्वरचित कविता लेखन

Group 4 (Age: 36 & above) निबंध

Group 4 (Age: 36 & above) स्लोगन लेखन