Yoga & Naturopathy Camps



















Registration & Treatment Fee 8000 Click Here
नोट -: (i) यदि किसी कारण से शिविर में ना आ पाए तो चिकित्सा शुल्क वापस नही हो पायेगा एवं ना ही आगे स्थानांतरित किया जाएगा ।
(ii) सहयोगी साथ न लाये। चिकित्सा शिविर में उपचारार्थ अकेले ही आएं, अशक्त, अपाहिज एवं असमर्थ व्यक्ति न आएँ। स्वयं चिकित्सा ले पाने में समर्थ हो वही आयें।
(iii) इस शिविर का शुल्क आठ हजार(8000) रुपए है।इसमें भोजन आवास एवं चिकित्सा शामिल है। आप अभी पूरी तरह से 8000 का भुगतान कर सकते है या सीट सुनिश्चित करने हेतु आंशिक रूप से एक हजार(1000) रुपए का भुगतान कर सकते है, शेष राशि सात हजार (7000) रुपए का भुगतान देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचने के बाद नियमानुसार कर सकते है।
नोट -: योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से निम्न सभी बीमारियों का उपचार किया जायेगा |
नोट -: प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से सभी साध्य एवं असाध्य बीमारियों का उपचार
मधुमेह (Diabetes), मोटापा (Obesity), कब्ज (Constipation), गैस (Gais), एसिडिटी (Acidity), रक्तचाप (Blood Pressure), हृदय रोग (Heart Disease), दमा (Asthma), जोड़ो का दर्द (Joint Pain), कमर दर्द (Back Ache), गर्दन दर्द (Nack Pain), आंखों में जलन (Eye Itching), त्वचा रोग (Skin disease), महिला व पुरुष के गुप्तरोग (male /female Disease), सर दर्द (Migraine), अनिद्रा (Insomnia), तनाव (Stress), चिन्ता (Anxiety), मानसिक रोग (Mental Disease) इत्यादि ।
चिकित्सा शिविर हेतु नियम एवं निर्देश -
1. चिकित्सा शिविर में अधिकतम 30 व्यक्तियों को ही प्रवेश की सुविधा होगी।
2. तीन पासपोर्ट साइज के फोटो, पहचान पत्र की मूल कापी एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाली रसीद लानी अनिवार्य है।
3. पहले आओ-पहले पाओ के अनुसार ही पंजियन होगा।
4. आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष हो।
5. चिकित्सा शिविर में उपचारार्थ अकेले ही आएं, अशक्त, अपाहिज एवं असमर्थ व्यक्ति न आएँ। स्वयं चिकित्सा ले पाने में समर्थ हो वही आयें।
6. किसी प्रकार का तला भुना या मसाले से युक्त खाद्य सामग्री साथ न लाएँ |
7 .आवासीय बिल्ड़िंग शान्तिकुंज के देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है
8. आवास की व्यवस्था Two bedroom उपलब्ध होगा।
9. चिकित्सा परिसर ग्रीन कॉरिडोर के रूप में पंचतत्त्वों से सुसज्जित है।
10. चिकित्सा हेतु दो नैपकिन, एक छोटी, एक बड़ी तौलिया, दो चादर, तीन-चार अन्डरगार्मेंट्स, गरम पानी रखने हेतु थरमस तथा साथ में स्लीपर चप्पल जरूर लायें।
11. योग चिकित्सा के समय पुरुषों के लिए पैजामा-कुर्ता या ट्रैकशूट तथा महिलाओं के लिए सलवारसूट, ट्रैकशूट तथा गाउन अनिवार्य होगा।
12. सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, अपने साथ गरम कपड़े अवश्य लावें।
13. शिविर के दौरान कोई व्यक्ति किमती सामान आदि न लाये।
14. प्रतिभागी अपने पूर्व चिकित्सकीय रिपोर्ट व दवाईयाँ साथ में जरूर लावें।
15. ऑनलाइन पूर्व पंजीयन करवाया जा सकता है।
16. चिकित्सा शिविर पंजीयन की अन्तिम तिथि शिविर तिथि से दो दिन पूर्व होगा। (नोट – यदि निर्धारित तिथि से पूर्व कुल सीटों की संख्या पूरी हो जाती है तो पंजीयन बंद करने का अधिकार चिकित्सा शिविर आयोजक को होगा।)
17. प्रथम दिवस रविवार को दोपहर 12.00 बजे से 03.00 बजे के मध्य पहुँचना आवश्यक है, क्योंकि इसी अवधि में पंजीयन व परीक्षण सम्पन्न होगा।
18. अंतिम दिवस शनिवार को जाने का रिजर्वेशन शाम तक या रविवार को दोपहर 12.00 बजे तक करा ही लें। जिससे अगले शिविरार्थी को सुविधा हो|
शिविर स्थल:- देव संस्कृति विश्वविद्यालय,शांतिकुंज ,हरिपुर कलां, हरिद्वार ,उत्तराखंड (249411)
शिविर स्थल पहुंचने का मार्ग –
हरिद्वार रेलवे स्टेशन या हरिद्वार बस स्टैंड पहुंचने के बाद शांतिकुंज या ऋषिकेश जाने वाली थ्री-वहीलर(ऑटो रिक्शा) के द्वारा आसानी से देव संस्कृती विश्वविद्यालय पहुंचा जा सकता है।
Contact Us
