Admissions Open for Session 2025-26

The Dev Sanskriti Awards

Recitation of Shloka / Sutra Competition श्लोक / सूत्र उच्चारण प्रतियोगिता

Sutra Competition Competition Rules

( विषय – श्रीमद्भगवद्गीता के 10 श्लोकों  का सस्वर उच्चारण / पतंजलि योगसूत्र के 10 सूत्रों का सस्वर उच्चारण )

  1. श्लोक/सूत्र उच्चारण विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए विषयवस्तु से संबंधित होनी चाहिए।
  2. प्रतियोगिता के लिए दिए गए निर्देशों का प्रमुख रूप से पालन करना अनिवार्य है।
  3. प्रतिभागी द्वारा उच्चारित श्लोक/सूत्र के ऑडियो फाइल ही मान्य होगी। 
  4. ऑडियो फाइल 50 MB से ज्यादा की मान्य नहीं होगी। 
  5. रिकॉर्डेड ऑडियो फाइल मोबाइल फोन के द्वारा  की गयी मान्य होगी। अन्य किसी भी सॉफ्टवेयर के द्वारा की गयी रिकॉर्डेड ऑडियो फाइल मान्य नहीं होगी।
  6. आपके द्वारा प्रस्तुत की गयी कलाकृति के सर्वाधिकार देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित होंगे।