




The Dev Sanskriti Awards
Yogaasana Competition / योगासन प्रतियोगिता
Yogaasana Competition Rules

विषय – योगासन पाठ्यक्रम 2022
- योगासन प्रतियोगिता देव संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम से संबंधित होनी चाहिए।
- विडियो की शुरूआत में अपना परिचय अवश्य दें।
- प्रतिभागी द्वारा 05 मिनट (500 MB) की विडियो फाइल ही मान्य होगी।
- प्रज्ञायोग व्यायाम के लिए अधिकतम 02 मिनट तथा न्यूनतम 01 मिनट का समय निर्धारित है।
- आसन के अन्तिम स्थिति में 30 सेंकण्ड रूकें।
- कैमरा ऐसे एंगल से सेट करें की प्रतिभागी के आने-जाने व योगासन की अन्तिम स्थिति स्पष्ट रूप से दिखायी दे।
- आपके द्वारा प्रस्तुत की गयी कृति के सर्वाधिकार देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित होंगे।