
The Role of Media in
Nation-Building
Insights from Ancient Indian Thinkers
Dates: 17–18–19 October 2025
Venue: Dev Sanskriti Vishwavidyalaya, Haridwar

“Media must become a messenger of moral upliftment and national reconstruction.”
— Pt. Shriram Sharma Acharya ji,
Yug Rishi, Founder – All World Gayatri Pariwar & Dev Sanskriti Vishwavidyalaya
In the age of information and digital expansion, the role of media in shaping society is more critical than ever. This three-day program is a humble initiative to revisit the visionary ideals of ancient Indian thinkers and explore how their timeless wisdom can guide today’s media landscape toward constructive and value-based transformation.
Pujya Gurudev envisioned media not merely as a source of information but as a tool to awaken minds, ignite the conscience, and inspire collective action for national and cultural upliftment. Drawing from this vision, the program aims to explore the concept of communication as a sacred duty (Rishi Kartavya).
Highlights of the Event
Talks and discussions by eminent scholars, media professionals, and thought leaders Explorations into ancient Indian philosophies on media and communication Youth engagement and interaction with inspirational figures Celebration of cultural wisdom and value-centric discourse
Objective
To inspire a new generation of media practitioners who are technically skilled, ethically grounded, and committed to nation-building through culturally rooted communication.
WhatsApp for Queries:

राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका
प्राचीन भारतीय विचारकों की अंतर्दृष्टि
दिनांक: 17–18–19 अक्टूबर 2025
स्थान: देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार

"मीडिया जनजागरण का सशक्त माध्यम बनकर राष्ट्र पुनर्निर्माण का संदेशवाहक बने।"
— युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी,
संस्थापक: अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय
वर्तमान डिजिटल युग में जब सूचना का प्रवाह अत्यधिक तीव्र हो गया है, मीडिया की भूमिका और उसकी दिशा को पुनः परिभाषित करने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक हो गई है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम एक विनम्र पहल है—जिसका उद्देश्य प्राचीन भारतीय मनीषियों की विचारधारा के आलोक में यह समझना है कि मीडिया कैसे एक संस्कार-प्रधान, मूल्यों-आधारित और राष्ट्रहितकारी शक्ति बन सकती है।
पुज्य गुरुदेव का यह विश्वास था कि मीडिया केवल सूचना देने वाला माध्यम न बनकर, चेतना को जागृत करने, विवेक को प्रेरित करने, तथा राष्ट्र निर्माण हेतु जन-मन को प्रेरित करने वाला माध्यम बने।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
प्रख्यात विद्वानों, मीडिया विशेषज्ञों और विचारकों के व्याख्यान भारतीय परंपरा में संचार और संवाद की अवधारणाओं पर चर्चा युवाओं की सक्रिय सहभागिता और मार्गदर्शन सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक दृष्टिकोण का समावेश
उद्देश्य:
मीडिया क्षेत्र में ऐसे कार्यकर्ताओं को तैयार करना जो तकनीकी रूप से दक्ष, मूल्यनिष्ठ, और राष्ट्र-निष्ठ संचार में विश्वास रखते हों।