UTSAV / उत्सव
It Brings Out The Best From You…
The Annual Function of Dev Sanskriti Vishwavidyalaya, Haridwar.
देव संस्कृति विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु वर्ष भर विद्या अध्ययन के साथ विविध प्रतियोगिताएं पाठ्यक्रम, सह पाठयक्रम एवं अतिरिक्त पाठ्यक्रम स्तर पर आयोजित कर विद्यार्थियों में निहित प्रतिभाओं को उभारने एवं संवारने का प्रयास करता है । इसी क्रम में विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही विविध खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का वार्षिकोत्सव ” उत्सव” के रूप में उत्साह, उमंग और उल्लास संग मनाया जाता है । विद्यार्थी इस त्रिदिवसीय आयोजन में विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं एवं एकल एवं समूह में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा कर “उत्सव” के मूल भाव को अपने जीवन में स्थान देते हैं ।
UTSAV / उत्सव 2022
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के 18 वर्षों के आंतरिक उल्लास के दिग्दर्शन में उत्सव 2022 का भव्य आयोजन।
जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित सभी गणमान्यों द्वारा उत्साह का एक अलग ही दृश्य देखने को मिलता है।
खेल, संस्कृति और कला का अद्भुत स्वरूप- उत्सव 2022
उत्सव जीवन में सहजता, सरसता, मधुरता, उत्साह, उमंग, एवं उल्लास का संचार करता है।उत्सव हमारे जीवन में दो तरह से खुशियाँ भरता है। एक उसका श्रेय भाग है और दूसरा उसका प्रेय भाग है। उत्सव का महत्व गहरा है। हमारे ऋषियों ने उसमें हमारे जीवन दर्शन को अभिव्यक्त किया है। इसके पीछे जीवन की समझ एवं विकास के महत्वपूर्ण सूत्र समाहित हैं। यह उसका श्रेय भाग है और उत्सव से जो खुशियाँ प्राप्त होती हैं, उल्लास एवं उमंग का नूतन संचार होता है, वह उसका प्रेय भाग है।
उत्सव से जीवन की दशा, एवं दिशा दोनों सधते हैं।
– अखण्ड ज्योति, नवंबर-2017
Schedule